बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
गृह रक्षक बल होमगार्ड के चयनित लोग ने आज समाहरणालय परिसर को जाम किया।
इनका मांग है कि मेरा नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है। जबकि 2017 में हम होमगार्ड के लिए नियुक्ति का आदेश निकल चुका है। फिर भी हमें नियुक्ति नहीं मिला है। हम अधिकारी को कहते-कहते थक गए हैं। हमें नियुक्ति नहीं मिला, अंत में हार कर के हम समाहरणालय को जाम किया गया वहीं गृह रक्षकों के द्वारा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।