मसौढी़ / पटना
रिपोर्टर- अरुण कुमार इंडिया न्यूज नाउ
सम्मेलन सम्मान समारोह सम्पन्न।
—————————-
आज प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन का द्वितीय सम्मेलन समारोह ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें लगभग साठ स्कूलों के संचालक शामिल6 हुये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष मंडल की ओर से संगठन का नियमावली प्रस्तुत किये गये । इसमें सदस्यों के विचार विमर्श एवं यथोचित संशोधन के बाद सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया । इसके बाद मतदान के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया । इसमें चंदन कुमार अकेला को अध्यक्ष एवं चंदन भारती को सचिव निर्वाचित किया गया । विश्वरंजन को कौशल एवं सांस्कृतिक विकास का प्रभारी एवं प्रणव कुमार को उनका विशेष सहयोगी मनोनीत किया गया । इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के रूप में रिन्की कुमारी, रंगेश शर्मा, नीलू सिन्हा एवं धनंजय कुमार का चयन किया गया जबकि सुमन्त कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सुशील कुमार व विश्वजीत कुमार चयन सहायक सचिव के लिए किया गया । सलाहकार समिति के रूप में राहुल सर, सत्येन्द्र प्रसाद, सुमन कुमार, वेद प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू सर, सुनील गावस्कर और धर्मवीर भारती का चयन किया गया । इस समारोह में मसौढी अनुमंडल के सभी क्षेत्रों के स्कूल संचालक उपस्थित हुए और संगठन में उन सभी को भी समुचित स्थान दिये गये । चयनित सभी लोगों ने विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया ।।*