इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
कल तक पुलिस-प्रशासन को पत्रकारिता का धौंस दिखाने वाले विज्ञानमेव जयते नामक हिंदी/अंग्रेजी मासिक पत्रिका के संपादक बासुदेव कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शर्मा की गिरफ्तारी केसरिया नया बाजार स्थित उनके कार्यालय से हुई है. केसरिया पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला उक्त संपादक वासुदेव कुमार शर्मा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बखरी गांव का रहने वाला बताया जाता है. केसरिया के जाने-माने समाजसेवी पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद के द्वारा संचालित कर्मवीर गांधी पुस्तकालय में वह अपना कार्यालय चलाता था.विगत तीन-चार साल पहले उसने केसरिया में अपना कार्यालय खोला था. गिरफ्तार शर्मा पर केसरिया थाने में जिले के मलाही थाना स्थित तेजपुरवा गांव के निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र ओमप्रकाश कुमार ने भारतीय दंड़ संहिता की धारा 406,420 भा०द०वि० के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. अपने आवेदन में ओमप्रकाश ने लिखा है कि वासुदेव कुमार शर्मा अपने आपको भारत सरकार के आर.एन.आई. का उपक्रम बताते हैं और लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते हैं. चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपने-अपने पर्यवेक्षण में ठगी के इस मामले को सत्य करार दिया था. शर्मा की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम का नेतृत्व केसरिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार कर रहे थे जबकि टीम में एसआई लाल साहब, एएसआई जितेन्द्र कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे. आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार शर्मा को जेल भेज दिया.