एस. के. गांधी,लखीसराय।
लगभग डेढ़ सौ गरीब रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
लखीसराय लायंस क्लब लखीसराय के तत्वावधान में रविवार को चितरंजन स्थित रोड अवस्थित लायंस आई हॉस्पिटल में गरीब रोगियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया मौके पर लगभग डेढ़ सौ गरीब मरीजों का जिले के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कर उन्हें बेहतर स्वास्थ लाभ के सलाह दिए गए इस दौरान लगभग 60 ब्लड शुगर 30 हाइपरटेंशन 30 रोगी एवं अन्य कई सामान्य बीमारियों के मरीजों का भी इलाज किया गया बाद में लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा जिले के आए सभी गरीब मरीजों को मुफ्त में दवा का भी वितरण कर उन्हें सहयोग किया गया इस बीच फाउंडर लाइंस मेंबर डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने कहा की लखीसराय को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने की दिशा में लाइंस कलर की ओर से हर संभव जन जागरूकता एवं मानवीय कल्याण के कार्यक्रम बतौर विशेष अभियान चलाकर अनवरत जारी रहेगा उन्होंने कहा मानवता की रक्षा करना हर एक इंसान का प्रथम दायित्व बनता है डॉक्टर एस एस पी सिंह ने कहा कि खासकर इस मानसून के महीने में गरीबों के घर बीमारियों की शुमार होती है शायद पैसे के अभाव में गरीब बेहतर तरीके से अपने इलाज तक नहीं करवा पाते और यूं ही परेशानी भरी जिंदगी जीने को बाध्य होते हैं उन्होंने कहा गरीबों के दर्द एवं उनकी आंखों को आंसू को देखते हुए लायंस क्लब ने गरीबों के खुशहाली का संकल्प लिया है जिसे हर संभव पूरा करते रहेंगे इस दौरान डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा डॉ कुमार अमित डॉक्टर आलोक कुमार डॉक्टर कंचन कुमार डॉक्टर संतोष कुमार लायंस मेंबर राजेंद्र सिंघानिया विजय बंका मनोरंजन कुमार एवं मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे