इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
जिस चंपारण की धरती से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश-दुनिया को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था, उसी धरती को आज अपराधियों ने अपना चारागाह बना लिया है. पूर्वी चंपारण जिले में हत्या,लूट, रेप एवं चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं. ताजा मामला मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया गांव में घटित हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बाइक सवार अपराधी आ धमके और अपने दरवाजे पर बैठे हीरा यादव नामक युवक को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फिल्मी स्टाइल में मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस गोलीकांड में गंभीर रुप से घायल हुए युवक को शहर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. गोलीबारी की इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. इस घटना के बाद पूरे लक्ष्मीपुर गदरिया गांव में सन्नाटा पसर गया है. खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.