बीरेन्द्र कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
भागलपुर ।
भागलपुर बौंसी मुख्य मार्ग पर मौत का तांडव निरंतर जारी है,रात ही नहीं दिन में भी इस सड़क पर बेधड़क मौत बनकर ओवरलोडेड वाहन दौड़ रही है।
प्रशासन के लोग मौत की नींद सुलाने बाले इन वाहनों पर कार्रवाई करने से साफ़ बचते नजर आ रहे है। एक्सीडेंट तो इस रुट पर रोज की बहुत साधारण बात हो गयी है । सड़क पर चलने बाली छोटे वाहन सवारों,पैदल राहगीरों व मार्ग के किनारे रहने बाले दुकानदारों को बड़ी वाहनें(ट्रक,बस,हाइवा) रोज किसी न किसी जगह मौत की आगोश में ले रहे है।
आज शनिवार को फिर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक बच्ची की दुर्घटना बलुआचक हाट के समीप तेजरफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
इसमें बच्ची के सर पर गहरी चोट आयी और मुँह पर भी चोट आयी। घटनास्थल पर कराह रही बच्ची को अबिलम्ब परिजनों के द्वारा बगल के ही डॉक्टर आसुतोष कुमार गुप्ता के क्लिनिक पर उचित उपचार कराया । घटनास्थल पर से ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये । मिली जानकारी के अनुसार उक्त घायल जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक निवासी निरंजन पंडित की नतनी तिरिसा कुमारी(7 वर्ष ) अपने नानी घर पर ही रहती है।