बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बालूमाथ । बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के नए भवन में शनिवार को कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज और साख फाउंडेशन रांची की ओर से ग्राम पंचायत की स्थाई समितियो को तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर्यावरण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।पहले दिन पंचायती राज विभाग रांची से आए स्टेट मास्टर ट्रेनर सरिता कुजूर और सुजीत कुमार उपस्थित लोगों को विडियो लेक्चर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ।ट्रेनर सरिता कुजूर बताया कि किसी भी पंचायत के विकास में स्थाई समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।इसके लिए समिति के सदस्यों की जवाबदेही महत्वपूर्ण है ।इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में अगले दो दिन सभी पंचायत के मुखिया एवं ग्राम प्रधान से भाग लेने की अपील की ।पहले दिन कृमि,14 वितीय आयोग और पेसा ,वित्तिय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी ।इस दौरान बालूमाथ मुखिया शुशीला देवी,शेरेगड़ा मुखिया सुरेंद्र उरांव सहित कई लोग उपस्थित रहे ।