जितनारायाण शर्मा , इंडिया न्यूज नाउ।
गोड्डा झारखंड ।
गोड्डा:सरकार के दबाब पर एजेंसियाँ उज्ज्वला के तहत कंजूमर तो बना लेती है किंतु इसका सही से आपूर्ति उपभोक्ताओं के बीच नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला गोड्डा नेमोतरी स्थित भारत गैस एजेंसी में देखने को मिल रहा है। यहां बीते कुछ दिनों से उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि उज्जवला योजना के तहत चूल्हा तो मिल गया है किंतु सिलेंडर के लिए अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर रिफिलिंग के लिए आए उपभोक्ताओं को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। एक उपभोक्ता ने कहा कि वह पिछले दो-तीन दिनों से रिफिल के लिए आ रही है, बावजूद मैनेजर द्वारा उन्हें बोना सिलिंडर दिए ही खा भेज दिया जाता है और कहा जाता है कि अभी ऊपर से ही आपूर्ति नहीं है ।वही दूसरे उपभोक्ता की माने तो बसंतराय से आने के बावजूद भी उन्हें रिफिल नहीं दिया गया है इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है,उन्होंने मैनेजर के समक्ष अपनी परेशानी रखी तो इस बाबत मैनेजर का कहना हुआ कि बार-बार बीपीसीएल कंपनी को रिफिलिंग के लिए कहा जा रहा है बावजूद इस पर पदाधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। वहीं मैनेजर की माने तो उन्होंने रिफिल आपूर्ति नहीं किए जाने के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया है फिलहाल आलम यह है कि लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं।