इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/न्यूज डेस्क ।
जरुरतमंद असहाय गरीबों की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई कार्य नहीं है. गरीबों की सेवा से आत्म शांति मिलती है. समाज के साधन संपन्न सभी लोगों को दिल खोलकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए। उक्त बातें पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ ही हमारा कुछ सामाजिक दायित्व भी है जिसका निर्वहन पत्रकार प्रेस परिषद् मुस्तैदी से कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के संपन्न लोगों, पंचायती राज के प्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों सेवानिवृत्त सरकारी पदाधिकारियों से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सेवा का हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. श्री प्रियदर्शी ने आज अपनी टीम के साथ पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र के असहाय गरीबों एवं बाढ़पीड़ितों के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया. महाराष्ट्र के पूणे में कार्यरत बिहार के इंजीनियरों क्रमशः ई.अभिनव कुमार सिंह एवं ई.अमित कौशिक की ओर से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री का वितरण आज दरमाहा पंचायत के महादलित गरीबों के बीच किया गया. इस दौरान साड़ी, चादर, शर्ट, पैंट एवं बच्चों का कपड़ा सहित चीउरा, मीठा एवं अन्य सामग्री वितरित की गई. इस मौके पर पत्रकार प्रेस परिषद् की प्रदेश टीम के सदस्यों के अलावें ग्रामीण शिवजी सिंह, रामअनुप सिंह, मुस्मात कौशल्या कुंवर, रामजी बैठा एवं सोमारो देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे.