इंट्रो ।
उपायुक्त जिशान कमर,एसपी प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने दी विदाई
कहा
विदाई का क्षण दुखदायी……..जिशान कमर,उपायुक्त
बद्रीप्रसाद गुप्ता,लातेहार।
अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे का स्थानांतरण कोडरमा के निदेशक डीआरडीए में हो जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से परिषदन भवन में विदायी समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त जिशान कमर,पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद,उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर विदायी दी। विदायी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि विदायी का क्षण काफी दुखदायी होता है। लेकिन सरकारी नौकरी में पदस्थापना एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है,इस प्रक्रिया से प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी को गुजरना पड़ता है। उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि आपकी कमी हमेशा खलेगी,इस दौरान उन्होंने अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे के उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे के कार्यकाल काल की सराहना की एवं विदाई की बेला को दुखदायी बताया। मौके पर डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
अपर समाहर्ता लातेहार के पद पर श्री आलोक शिकारी कच्छप की पदस्थापना हुई है।