अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे ।
भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र बेलवा गाँव में बन्दर (काला मुँह वाला) के आतंक से पूरा गाँव परेसान हो गया था, एक 3 माह के बच्चे को बन्दर ने काट लिया है जिसको गोरखपुर आई सी यु में भर्ती किया गया है, वही गांव के कई लोगों को मार पिट कर घायल किया है किसी के शरीर पर कूद कर जख्मी करदिया था वही मवेशियों को भी पीटना सुरु कर दे रहा था, गाँव वालो ने परेसान होकर वन विभाग से मदद के लिए एप्लिकेशन दिया लेकिन एप्लिकेशन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तब इस खबर को इंडिया न्यूज नाव में चलाया गया तब जाकर कुशीनगर यू पी से बन्दर पकड़ने वाला टीम को वन विभाग द्वारा बुलाकर बन्दर को पकड़वाया गया और गाँव वालों ने राहत की शांस ली वहीं बन्दर के चले जाने से चैन की नींद शोएगें