बालूमाथ में मुहर्रम का जुलूस शांतिपुर्वक सम्पन्न।
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को किया गया पुरस्कृत।-ड्रोन कैमरे से प्रशासन ने की जुलूस की निगरानी
लातेहार जिला के बालूमाथ:- मुहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को पूरे अक़ीदत के साथ नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हु-अकबर, या हुसैन, इस्लाम जिंदा होता है- करबला के बाद के गगनभेदी नारों के साथ जुलूस निकाला। चांदनी मुहल्ले से जुलूस बाजारटांड़ होते हुए ग़ालिब कॉलोनी व थाना चौक तक पहुंची। परम्पगत तरीके से जुलूस वापस बाजारटांड़ आकर अखाड़े में तब्दील हो गई। जहां हुसैन क्लब, छोटा रोहन, स्टार क्लब ग़ालिब कॉलोनी, चाँदनी क्लब, रहमत क्लब समेत अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व मोहर्रम कमिटी की ओर से आये हुए अतिथीयों को बैच लगाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। टीमों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अखाड़े में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत पूरे इंसानियत के लिए सर्वश्रेष्ठ कुर्बानी है। इमाम हुसैन ने हक़ के लिए खुद को कुर्बान कर दिया लेकिन बातिल के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो जुबेर, एम शमीम, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी अखाड़े में उपस्थित समूह को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहर्रम कमिटी के सदर मोज़म्मिल हुसैन ने की। अखाड़े को सफल बनाने में कमिटी के मो इरशाद, मनान कुरैशी, सचिव मो ईमरान, ज़फर आलम, फिरोज कुरैशी, मोफिजुल कुरैशी, मो वसीम समेत कई युवाओं की भूमिका सराहनीय रही। बता दें कि अखाड़े में एक से एक खेलों का प्रदर्शन किया गया !अच्छे खेल प्रदर्शन करने वालों को शील्ड और मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया! वही मुहर्रम कमेटी द्वारा कार्यक्रम को अच्छे तरीके से सफल बनाने के लिए समाजसेवि बिहारी यादव ,पत्रकार मोहम्मद शमीम , भास्कर संवाददाता सुरेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता मोहम्मद जुबेर ने मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुजम्मिल ,मोहम्मद मनान कुरेशी ,मोहम्मद इमरान को चमचमाती हुई शील्ड से नवाजा गया! कार्यक्रम को देखने के लिए अखाड़े के पास हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे! बता दें कि पुलिस प्रशासन बालूमाथ के विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तैद रहे तथा गस्त करते नजर आए