संबददाता राजा गुप्ता
बासोपट्टी थाना परिसर से आगमी दिनों में होने वाली मुहर्रम एवं इन्द्रपुजा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बासोपट्टी के थानाध्यक्ष श्री इंदल यादव जी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में थाना कर्मियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया गया । साथ ही साथ थानाध्यक्ष ने कहा कि एक दूसरे की भावना का भी ख्याल रखना चाहिए। सौहार्द पूर्ण वातावरण बने रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि असमाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर रखी गई है।
अफवाह फैलाने वालों एवं शराब पियक्कड़ो व शराब तस्करी पर कड़ी नजर रखी गई है।