बीरेन्द्र कुमार राय,इंडिया न्यूज नाउ।
जगदीशपुर/भागलपुर ।
जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में प्रधानमंत्री मानधन योजनानतर्गत पंचायत स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें आज कुल 106 किसानों ने अपना पेंशन योजना हेतु आवेदन किया। कृषि समन्वयक श्री संजीव चौधरी ने बताया की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है, लेकिन धीरे धीरे लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। यह शिविर 09 और 10 सितम्बर 2019 को भी लगाया जायेगा! इन्होंने प्रखंड के सभी 18 वर्ष से 40 वर्ष के किसानों से निवेदन किया है की शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेकर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। इस योजना को लेने वाले किसानों को उनका 60 वर्ष पूरा होने के बाद 3000 (तीन हजार) रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जायेगा! आज के शिविर में सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार प्रखंड – जगदीशपुर ने काफी उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया और उसका आयोजन करवाया। इसके अलावा जिला से नामित नोडल पदाधिकारी श्री पी.पी नाथ जी ने भी क्षेत्र भ्रमण कर शिविर में आये किसानों का होसला बढ़ाया।