संजीव मिश्रा,INN DESK
अखिल जन जागृति संघ भागलपुर, बिहार के तत्वावधान में दिनांक 08.09.2019 दिन रविवार को 82 वां कुल्ला-अभियान भागलपुर प्रमण्डल के विश्वविद्यालय थाना स्थित बरगद पेड़ के पास अपराह्न 4.30 बजे से 6 बजे तक चलाया गया। रिमझिम वर्षा में भी यह अभियान जारी रहा। गुटखा खाये हुए 17 वर्ष से से 28 वर्ष के 8 लोगों को शुद्ध पानी से कुल्ला करवा कर सौफ मिसरी खिलाकर लिखित शपथ दिलाया गया। बिहार सरकार के द्वारा पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी लोग गुटखा खाते हुए मिल रहे हैं। अब तो प्रशासन को सख्ती से इस पर पहल करने की जरूरत है।
आज के अभियान में संघ के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर प्रसाद, महासचिव डॉ मुकेश कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश यादव, हेम शंकर कुमार , विष्णु कुमार,कृष्ण मोहन मिश्रा, नीरज पाठक आदि उपस्थित थे।
विश्वासभाजन
डॉ शिव शंकर प्रसाद
अध्यक्ष