अनुप्रास शांडिल ,इंडिया न्यूज नाउ।
बेतिया मंडल कारा में मंडल कारा उप अधीक्षक सह जेलर संजय गुप्ता के द्वारा साक्षरता दिवस के दिन कैदियों के बिच साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि जितने भी मंडल कारा में बंद कैदी निरक्षर हैं उनको साक्षर बनाना है इस कार्यक्रम में जेलर संजय गुप्ता ने खुद अपने से विद्यालय के कक्षा की तरह निरक्षर कैदियों को साक्षर का पाठ पढ़ाया उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ यह कार्यक्रम आज से प्रतिदिन चालू रहेगा जेल में जितने भी साक्षर कैदी है उनको यह जिम्मेवारी सौंपा जाता है कि हर एक बिस निरक्षर कैदी को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखे जेल प्रशासन का कहना है कि जितने भी निरक्षर कैदी जेल में बंद है उनके छूटने के बाद एक भी निरक्षर नहीं रहेंगे सब को साक्षर बनाकर भेजा जाएगा उक्त बातें साक्षर दिवस पर मंडल कारा उपाधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया