बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
*लातेहार ज़िले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद ने ज़िले के सभी परखण्डों मे पोस्टर लगा कर एवं मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक यह संदेश पहुँचाया की बच्चे चोरी की अफवाहों से बचे*
*ताजा मामला चँदवा थाना क्षेत्र के चेटर पँचायत अंतर्गत के नवाड़ी गाँव का है*
*जहाँ रोड में जा रहें एक साधु बाबा को जाते देख लोग उसे बचा चोर समझ पकड़ मारने लगें औऱ उन्हें बंधक बना लिया*
*भीड़ इतना उग्र हो गया कि मानो बाबा की जान ले लेंगे*
तभी कुछ गाँव वालों न सूझ बूझ से लोगों को रोकने की कोशिश की औऱ मीडिया को ख़बर की जिसके बाद चँदवा थाना को सूचित की गई
चँदवा पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुऐ घटना स्थल पर पहुंची औऱ बाबा को अपने साथ चँदवा थाने लायी।
चँदवा पुलिसः की तत्प्रता से आज बच्चे चोरी के अफवाह से एक बाबा की जान बच गयी।
साधु बाबा भिक्षा टन कर कर अपना पेट चलातें हैं साधु बाबा इलाहाबाद के रहने वाले बतायें जा रहें है।
लातेहार पुलीस कप्तान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे कहा गया है कि बचा चोरी अफवाहों से बचें औऱ अगर कहीं आयसा कहीं दिखे तो 100 नम्बर पर तत्काल सूचित करें।
लातेहार की मीडिया भी बच्चा चोर की अफ़वाहों से बचने के लिए लगातार जारुक कर रही हैं।