बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड के संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांड़ में करम पूर्व संध्या मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर करम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 5 ग्रुप ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी इससे पहले करम पर्व की महत्ता एव लोककथाओं को कुँड़ुख़ में अमीना, हिंदी में आदर्श एव इंग्लिश भाषा में दीपक टोप्पो ने दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया कॉलेज के प्राचार्य फा डॉ एम के जोश ने करम परब एव आदिवासी संस्कृति पर अपना व्याख्यान दिया और कहा कि दुनिया मे आदिवासी ही प्रकृति के सबसे निकट है यह परब हमे बलिदान एव प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करता है इस अवसर पर आदिवासी परिधान में कॉलेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति कॉलेज परीसर को सुशोभित कर रही थी इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्राध्यापक ज़फर इक़बाल ने इस्लाम धर्म मे मुहर्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर कुँड़ुख़ विभाग की प्राध्यापक डॉ प्यारी कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया मंच संचालन काजोल बाड़ा एव असीमा ने किया ।