कन्हइया कुमार, शिवहर ।
इंट्रो ।बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
कांट्रेक्टर पंकज कुमार ने बताया मांगी गई थी रंगदारी
शिवहर । बिजली विभाग के एक कांट्रेक्टर के कर्मी को सीतामढ़ी से आने के दौरान डूबा घाट के अंदर बांध के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने पैर में 3 गोली मारते हुए हवा में दो गोली फायर कर भाग गया है घायल का इलाज सरोजा सीताराम अस्पताल में किया गया है जो खतरे से बाहर है।
घायल मुजफ्फरपुर जिले के मेहसी थाना अंतर्गत मिठनपुरा वार्ड नंबर 5 के महावीर रजक के 25 वर्षीय पुत्र राहुल रजक है
घायल ने बताया है कि सीतामढ़ी से आने के दौरान जैसे ही धनकोल बांध के अंदर डूबा पुल की तरफ आ रहे थे तो पतले पतले अपराधी ने हम पर फायर पर 3 गोली मारा है और दो गोली हवा में पार कर भाग गया है।
चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एफर कर दिया गया है।घटना की सूचना पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज एवं बिजली कर्मी आदि पहुंच गए हैं।
अस्पताल में पहुंचे एम एस कॉन्टेक्टर पंकज पटेल ने बताया है कि राहुल रजक पिछले 3 सालों से एम एस कॉन्ट्रैक्टर के पास काम कर रहा था, मैं सर्च पंकज पटेल के द्वारा शिवहर शहर में जगह-जगह टूटे हुए तार पोल का का मरम्मति का कार्य कराया जाता था।
मैं सर्च पंकज पाटिल ने बताया है कि पूर्व में हमसे रंगदारी मांगी गई थी रंगदारी नहीं देने पर घटना का अंजाम दिया गया है मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार सरोजा सीताराम अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं