बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
महुआडांड
महुआडांड मे सुख व समृद्धि के देवता विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पांच दिनो तक चलने वाली त्योहार मंगलवार को सम्पन्न हो गई।इससे पूर्व महुआडांड स्थित पकरीमुहल्ला डीपाटोली मे आर्यन संघ के नवयुवकों के द्वारा भगवान गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई, ये शोभायात्रा पकरीमुहल्ला डीपाटोली से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, रामपुर चौक, अम्बवाटोली, होते पुरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया ।इस दौरान पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरेया, एक दो तीन चार गणपति की जयजयकार आदि गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बजरंग दल के लातेहार जिला संयोजक सुरज प्रसाद, आर्यन संघ के अध्यक्ष नितिश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, विकास कुमार भोलु, शशि भूषण जायसवाल, बलराम कुमार , पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार साहु, डब्लू कुमार,अभिषेक कुमार , संदीप कुमार, नितिश श्रीवास्तव, सुधीर सोनी, अंशु, सुरज, अमन, सुर्या, प्रियांशु कुमार, आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। पोर्ट