शेरघाटी से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
शेरघाटी(गया)। शेरघाटी अनुमंडल के बाँके बाजार प्रखण्ड के रौशनगंज पंचायत के बलासोत गांव के रंजीत पासवान के 14 वर्षीय तानिया कुमारी ने शिक्षक दिवस पर झारखण्ड के चतरा स्थित गुप्ता सडेडि पाइंट कोचिग सेंटर में संस्कृति कार्यक्रम में बेहतर पर्दशन किया।
इस दौरान मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही तानिया कुमारी ने एक से एक डांस कर खूब तालियां बटोरी।