बीरेंद्र कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
जगदीशपुर/भागलपुर ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीशपुर ने बताया कि
आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत प्राप्त 40 क्विंटल कुर्थी का बीज 510 किसानो को नि: शुल्क बितरण किया गया। जिसके लिए सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया है की अपने अपने पंचायत में जाकर लाभुक कृषिको से कुर्थी बीज लगबाना सुनिस्चित करे। साथ ही बताया गया की संबंधित सुखाड़ के मद्देनजर किसानो का डेटा वेस तैयार किया जा रहा है,जिसका काम अंतिम चरण में है! इसके अलावा डीजल अनुदान , प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना , प्रधान मंत्री मान धन योजना आदि का आवेदन किसानो को प्रोत्साहित कर करवाने का निर्देश सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को दिया गया।
बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री तारकेस्वर प्रसाद सिंह के अलावा कृषि समन्वयक श्री संजीव चौधरी,संजीव कुमार ,मुकेश कुमार ,रंजन कुमार ,पवन कुमार किसान सलाहकार रंजन कुमार ,रेवती रंजन ,प्रकाश ,खुर्शीद अहमद ,कुणाल किशोर ,सज्जन कुमार आदि सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे ।जिन्हे विभागीय योजनाओ में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।