मंटू शर्मा ,इंडिया न्यूज नाउ।
चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत कालियाम पंचायत भवन में विधायक ने ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक किये।
बैठक में विधायक के 4 सालों के विकाश कार्य का जो लाभ ग्रामीणों को मिला है उसका जानकारी विधायक ने ग्रामीणों से लिये। तथा विधायक द्वारा अनुशंसित कार्य, जो कि होनेवाले है इस पंचायत में उसके बारे में विधायक ने ग्रामीणों को बताया।
बैठक में मुख्यरूप से ग्रामीणों की समस्या जैसे पेंशन, प्रधानमंत्री आवास और राशन जैसे इन सारी चीजों बात सामने आए। विधायक ने कहा कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
सड़क की समस्या भी सामने आई धालभूमगढ़ – चाकुलिया मुख्य सड़क से जो सड़क कालियाम होते हुए सीधा जाथा NH33 से मिला है उस सड़क का स्थिति काफी खराब हो चुका है । विधायक ने कहा कि इस सड़क का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
विधायक ने कालियाम ग्राम निवासी शिक्षक आबिर कुमार महतो को विधायक ने सम्मानित किए। और कालियाम पंचायत के फूटबॉल टीमों के खेलने के लिए फूटबॉल दिए।
विधायक के साथ ज़िलापार्षद शिवचरण हांसदा, पंचायत समिति सदस्य दासो हेम्ब्रम, वार्ड सदस्य सह ग्राम प्रधान हलधर महतो, राजावासा के वार्डमेंबर शक्ति नायक, मोहन मिश्र, खगेन्द्रनाथ महतो, बाबलु नायक, नरेन्द्रनाथ महतो, मानस कुमार महतो, तापस कुमार महतो, बिनोद नायक, अमित महतो, लालटू महतो, गुरुचरण महतो, शिशिर नायक, समेत ढेर सारे ग्रामीण बैठक में उपस्थित थे।