दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
स्थानीय आरबी कॉलेज के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह व गाँधी का शिक्षा दर्शन व समकालीन चुनौती पर सेमिनार का आयोजन
प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया.
सम्मान समारोह में सभी शिक्षक कर्मियों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया.सेमिनार का विषय प्रवेश हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. महेश चंद्र चौरसिया ने कराते हुये कहा महात्मा गांधी के जीवनी को जब तक आप नही पढेंगे तब तक आप उन्हें नही समझ सकते ।उनकी जीवनी हमसब को एक अच्छा गुरु,एक अच्छा शिष्य बनने में सहयोग करेगी.प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो.जो अपने जीवन मे सार्थक रुप से यह लागू करेगा उसे महान इंसान बनने से कोई नही रोक सकता. प्रो.मुकुल विहारी वर्मा ने कहा गाँधी जी बुनियादी शिक्षा पर जोर देते थे.अपनी जड़ो से जुड़े रहे.समकालीन चुनौतिया जैसे समाजवाद, आतंकवाद, अलगाववाद,अशिक्षा सहित कई चुनौती से निपटने के लिये लोगो को एक होना होगा.डॉ.संजीव कुमार साह ने कहा गांधी के विचारों को पढ़े उसमे कई ऐसे सवाल व जबाब मिलेंगे जो आपके जीवन में बदलाव लायेगा. गाँधी ने कहा है शिक्षा का प्रारंभ चरित्र निर्माण से होती है. बच्चों को गाँव मे ही स्किल रोजगार का प्रशिक्षण दे ,ताकि बेरोजगारी की समस्या न हो.
वक्ताओं में डॉ. सजंय झा, डॉ. अपूर्व सारस्वत, स्वप्निल चौधरी,
डॉ. राजन वर्मा,डॉ.प्रतिभा पटेल,डॉ. शकील अख्तर,डॉ. विनोद कुमार,डॉ. हेमन्त ठाकुर,डॉ. अकील अहमद,छात्रा सुमन कुमारी सहित कई लोगो ने अपना अपना विचार व्यक्त किया.मौके पर कई शिक्षक एवं छात्र छात्रा मौजूद थी.