दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
प्रखंड के कई सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया.रामपुर जलालपुर स्थित आर॰ एल॰ महतो इंस्टीट्यूट के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये किया गया.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा की विश्वविख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक एवं देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मानते है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को पाग व शॉल से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. राम कुमार रमण, डॉ. विवेक दत्त, राधेश्याम झा, केशव कुमार चौधरी, बकर जफिर, पल्लव कुमार पारस, निर्मल कुमार चंचल, सत्यम, राजेश कुमार गिरि, पवन कुमार, निधि नन्दा, मुकेश कुमार राय, सविता कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी दीपा, वंदना, चंदा कुमारी, रश्मि कुमारी, दिनेश कुमार, आशा कुमारी के साथ सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ मौजूद थे.वही शहर के मध्य विद्यालय,गुरुआश्रम शिक्षण संस्थान,ब्रिलियंट साइंस क्लासेज में भी शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया.