इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया से मिल रही है. यहां वैशाली-अरेराज राजमार्ग 74 पर कुशहर गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर प्रिंस कुमार यादव नामक युवक की अपाची बाइक लूट ली और फिल्मी स्टाइल में भागने लगे. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब बेनीपुर निवासी प्रिंस अपनी अपाचे बाइक पर सवार होकर घर से केसरिया की ओर जा रहा था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी किसी कार पर सवार होकर भागने लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे केसरिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कार से भाग रहे अपराधी को कुछ दूर तक पीछा करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया.
पकड़े गये अपराधी का नाम इंद्रजीत कुमार है जो मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सरैया थाना क्षेत्र के बखरा बसंतपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 74 को कुशहर गांव के समीप जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. अपराधियों की गोली से घायल युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला मुख्यालय मोतिहारी के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार युवक को कमर में गोली लगी है.
केसरिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार के मुताबिक लूटी गई बाइक एवं इस लूटकांड में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुट गई है.