इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
गलत नीयत से घर में घूसे एक मनचले युवक की पिटाई के कारण मौत की घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान गांव में घटित हुई है. मृतक का नाम 30 वर्षीय सत्येंद्र राम उर्फ छेदिया बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि कढ़ान निवासी शिवपूजन पासवान की लड़की के साथ गलत करने की नीयत से मनचला युवक छेदिया उसके घर में घूस गया. इस क्रम में लड़की के चाचा शिवमंगल पासवान की नींद खुल गई. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से गृहस्वामी ने मनचले युवक को पकड़ लिया. इस दौरान गृहस्वामी सहित अन्य ने मिलकर मनचले को रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
आज अहले सुबह घटना की सूचना पाकर केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई के कारण गंभीर रुप से घायल छेदिया को इलाज के लिए केसरिया के सरकारी अस्पताल ले जाने लगी. मगर अस्पताल पहुंचने के पहले ही मनचले युवक ने दम तोड़ दिया.
इस संदर्भ में मृतक के भाई शिव राम के आवेदन के आलोक में कढ़ान निवासी शिवमंगल पासवान, जोखन पासवान एवं अनिल कुमार सहित कुछेक अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. मृतक के भाई ने उक्त सभी लोगों पर मारपीट कर अपने भाई की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का मनचला युवक था. इससे पूर्व वह कई मामले में आरोपित भी था. उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है.