आरिफ हुसैन जामताड़ा
जामताड़ा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड रांची द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की कार्यवाही प्रतिवेदन के आलोक में दिनांक 04.09.2019 को जिला स्तरीय पत्रकारों के दल को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति एवं उपलब्धियां से अवगत कराने हेतु जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीम बी के द्वारा भ्रमण किया गया। टीम बी में पत्रकार आरिफ हुसैन, बासुदेव झा, आईपीआरडी के कुमार गौरव शामिल थे। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत दलाबड़ पंचायत के सियार कटिया गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का जायजा लिया गया। लाभुक हेमंत मुखर्जी, कांति मुखर्जी, विपुल मुखर्जी के द्वारा बनाए गए पीएम आवास काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मकान के अलावा बांस के घेरा बंदी कर पास परिसर को साफ सफाई के साथ उपयुक्त बनाया गया है। इस पंचायत के आसनजोड़ी गांव के पुरातन पतित दाग नंबर 1626 में ट्रैंच कम बंडिंग का कार्य देखा गया जो जल संचयन के लिए काफी कारगर साबित होगा। इस पंचायत के धवाटांड़ गांव में 1000 लीटर क्षमता वाले ग्रामीण जल मीनार भी ग्रामीणों के लिए पीने नहाने एवं अन्य उपयोग के काम में आ रहा है। इस योजना में सोलर सिस्टम जलमिनर से ग्रामीण उपकृत भी हो रहे हैं तथा काफी खुश हैं। इस अवसर पर पंचायत सचिव विनय कांत झा रोजगार सेवक तापस कुमार भी उपस्थित थे। बताते चलें कि नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा पंचायत स्थित जो चकनयापाड़ा गांव में नवनिर्मित जल मीनार का उपयोग ग्रामीणों के द्वारा काफी खुशी और उत्साह के साथ उपयोग किया जा रहा है। बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने कहा की योजना गांव वालों के लिए काफी हितकर साबित हो रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सालुका पंचायत के दुमदूमी गांव में सिंचाई कूप का निरीक्षण किया गया। जिसमें लाभुक शेख इलियास के द्वारा 20 फीट ब्यास में बनाए गए सिंचाई को में लबालब पानी भरा हुआ है तथा आसपास के स्थल में लाभुक किसान द्वारा सब्जियां लगाई गई है। सिंचाई कूप के निकट निर्मित सिंचाई नाली के माध्यम से किसान दूर तक पानी ले जाकर खेती कार्य को बढ़ावा देते हैं। यह योजना आसपास के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है एवं देखा गया कि धान के अलावा अन्य फसल लगाने की और किसान आकर्षित हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस गांव में खेती कार्य को बढ़ाना बढ़ावा देने के लिए और भी सिंचाई योजना की जरूरत है। इस अवसर पर पंचायत सचिव चंद्रशेखर यादव के अलावा मीडिया कर्मी वासुदेव झा एवं मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे।