हाजीपुर /वैशाली
प्रकाश राज इंडिया न्यूज़ नाउ वैशाली।
अतिक्रमण से हटाए गए फुटपाथ ई दुकानदारों व खेलों पर सामान बेचने वाले को मिला जिला प्रशासन जल्द ही कोई जगह मुहैया करा सकता है जिला प्रशासन श्री क्षेत्र में ऐसे किसी जगह की तलाश कर रहा है जहां यह दुकानदार आराम से व्यवसाय कर सके वह आम राहगीरों को कोई परेशानी भी नहीं हो । वैशाली डीएम उदित सिंह के निर्देश पर सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन इसके व्यवस्था में जुट गए हैं । सबसे पहले जगह को चिन्हित कर डीएम के सामने जानकारी रखी जाएगी। इसके बाद तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है। इस मामले में तर के नियम व शर्त भी लगाया जा रहा जा सकता है क्योंकि बीते 1 सप्ताह से लगातार नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड ,राजेंद्र चौक, कचहरी रोड सहित अन्य जगहों पर संदीप शेखर खुद अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं । दिन में तीन बार इन जगहों का मुआयना कर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जिससे स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों को नाराजगी है ।वहीं शहर के लोग बरसों बाद राहत की सांस ले रहे हैं ।वहीं नगर थाना के गेट पर धरना देते फुटपाथ विक्रेता संघ के लोग हैं। वहीं डीएम उदित सिंह ने कहा जल्द ही निकलेगा समस्या का समाधान एक हफ्ता में।