इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी ।
एक साल तक युवती के साथ मौज-मस्ती करने के बाद युवक ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है. अब न्याय के लिए युवती ने थाने में गुहार लगाई है. मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कोन्हिया गांव की एक युवती के साथ मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी विकास कुमार नामक एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर एक साल तक यौन शोषण किया. इसी बीच वह बीते 27 अगस्त को वह कोन्हिया गांव पहुंकर चोरी छिपे उक्त युवती से मिल रहा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और लोगों ने युवक को पकड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने युवती की शादी उक्त युवक से करा दी. शादी करने के बाद युवक बहाना बनाकर वहां से निकल गया. युवक अब युवती को अपनाने से इंकार कर रहा है.पीड़िता ने केसरिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि उक्त युवती स्नातक की छात्रा है जो साहेबगंज कोचिंग करने जाया करती थी. उसी दौरान उसकी विकास कुमार नामक युवक से दोस्ती हो गयी. युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का एक साल तक यौन शोषण किया. केसरिया के थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़ित युवती का आवेदन मिल गया है. मामला गंभीर है, जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.