बांका से पंकज कुमार ठाकुर
रजोंन,बांका।
सूबे में शराबबंदी के बाद कई सफेदपोश रात के अंधेरे में अपने काले कारनामे को अंजाम देकर सुबह के दस्तक देने से पहले अपने चेहरे को बेदाग करके निकल जाते हैं ।
हां यह बात दीगर है कि पुलिस शराब के छोटे-मोटे व्यापारियों को पकड़कर खुद की पीठ थपथपा ने से गुरेज नहीं करती और इस बात को कई पुलिसकर्मी भी दबी जुबान से स्वीकार करते हैं ।
इन शराब माफियाओं को आला अधिकारियों से लेकर राजनीतिक आकाओं तक का वरदहस्त हासिल है और शराब के सिलसिले में जब आज बांका थाना अंतर्गत विजय हाट के बनिया चक मैं बांका की टीम ने स्कॉट डॉग लेकर बाराहाट थाना के सहयोग से ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया , जहां पुलिस को महज शराब की एक छोटी खेप और एक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।
इधर सूत्रों पर यकीन करें तो आज भी पुलिस कप्तान के आदेश के बावजूद कई प्राइवेट चालक थाने में कुंडली मारकर बैठे हुए हैं जो इन कच्ची दारू बनाने वाले शराब माफियाओं को पहले ही सूचित कर जाते हैं जबकि रोजाना कहीं ना कहीं प्राइवेट चालकों पर कार्रवाई हो रही है बावजूद इसके बांका के कई थानों में प्राइवेट चालक थाना की गाड़ी को फर्राटा मरवा रहे हैं ।
खैर फिलवक्त यह कहना लाजमी होगा कि खुली नजर क्या खेल दिखेगा दुनिया का ‘बंद आंख से देख तमाशा दुनिया का ‘