लातेहार :-मंगलवार को बरवाडीह थाना परिसर में जिला उपायुक्त जिशान कमर और पुलिस कप्तान प्रशान्त आंनद के निर्देश पर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने की वही इस दौरान एसडीपीओ अमरनाथ सर्किल इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता और थाना प्रभारी दिनेश कुमार भी शामिल हुए । बैठक के दौरान प्रखंड के सभी मोहर्रम कमेटी के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों के बीच मोहर्रम जुलूस और उसके मार्ग को लेकर चर्चा की गई जहां इस दौरान प्रखण्ड प्रशासन ने कहा पूरे प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम काफी आपसी भाईचारे और एकता के साथ मनाया जाता है जो इस बार भी मनाया जाएगा वही बीडीओ ने सभी अखाड़ा कमिटी को विशेष तौर निर्देश देते हुए कहा सभी कमेटी अपने माध्यम से वॉलिंटियर्स भी बनाए जाते हैं जो शांति व्यवस्था के साथ दूसरे समुदाय के लोगों के सम्मान बनाए रखने में विशेष नजर रखे और पूरा सहयोग प्रशासन को करें ।