पंकज ठाकुर,इंडिया न्यूज नाउ।
रजोंन, बांका।
स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत पुंसिया बस्ती की 12 वर्षीय काजल कुमारी की मौत तालाब में डूबने से हो गई घटना के संबंध में बताया जाता है कि कर्मा धर्मा त्यौहार के लिए काजल अपनी छह सहेलियों के साथ अपने गांव के ही तालाब पर स्नान करने गई थी लेकिन जूही सभी बच्चे ने सीडी पर कदम रखा फिसलन होने के कारण सभी बच्चे अचानक तालाब में जाकर गिर गए गहराई अधिक रहने के कारण बच्चे सीधे पानी के अंदर चले गए तालाब के किनारे बैठे कुछ ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और फिर तालाब के किनारे ही बैठे ग्रामीणों ने सभी को डूबते देख तालाब में छलांग लगा दिया तथा एक-एक करके सभी बच्चे को निकाला लेकिन काजल कुमारी को नहीं निकाला जा सका था बाद में सभी बच्चे ने बताया कि काजल कुमारी भी इसी में है उसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काजल की लाश को निकाला काजल के पिता मंटू यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं जबकि काजल तीन बहने एक भाई है इधर पुंसिया बस्ती तालाब की यह पहली घटना नहीं हुई है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीण सुरेंद्र यादव महेश मंडल लक्ष्मीकांत ठाकुर आदि लोगों का मानना है कि इस पोखर पर चारदीवारी नहीं होने के कारण आज बारिश होने से बच्चे का पैर फिसल गया और वह सीधे जाकर पोखर में गहराई में पहुंच गए क्योंकि पोखर से इतने मिट्टी उठाए गए हैं और जगह-जगह पोखर को हद से ज्यादा गहराई दे दी गई है जिसके कारण ऐसी घटना यहां घटित होती रहती है वही काजल कुमारी के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है