INN DESK
गढ़वा ।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचने वाले किराना दुकान में छापामारी कर काफी संख्या में देसी शराब बीयर अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब का बोतल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मध्या गांव निवासी लालू चौधरी का पुत्र चंद्र देव चौधरी ओबरा गांव निवासी स्वर्गीय राम लाल साव का पुत्र शंभू प्रसाद स्वर्गीय रामदेव साव का पुत्र कुंदन कुमार गुप्ता एवं रघु साहू का पुत्र राम राज साव के नाम शामिल है. पुलिस ने सभी को सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया. इसके बाद रविवार की शाम हूर मध्या गांव में चल रहे किराना दुकान में शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी किया गया. छापामारी के दौरान चार किराना दुकान से लगभग 370 देसी शराब का पाउच 134 बियर का बोतल 149 अंग्रेजी शराब का बोतल एवं दिलखुश देशी शराब के 47 बोतल बरामद किया गया इनमें अरविंद चौबे के किराना दुकान से देसी पाउच 46 पीस 24 किंगफिशर बियर 16 अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जबकि दुकानदार वहां से भागने में सफल रहा. इसके पश्चात उसी गांव में चंद्र देव चौधरी के किराना दुकान में छापामारी किया गया. जहां से देसी शराब 39 पाउच 14 बेयर सात अंग्रेजी शराब बरामद किया गया इसके बाद पुलिस ने ओबरा गांव मे चल रहे किराना दुकान में छापामारी किया. जहां से शंभू प्रसाद के किराना दुकान से 90 देसी शराब का पाउच 18 बीयर बोतल 39 इंग्लिश शराब एवं उपचार दिलखुश देसी शराब बरामद किया गया कुछ दूर वही उसी गांव में कुंदन कुमार गुप्ता के यहां किराना दुकान से देसी शराब 90 पाउच 33 बियर शराब 41 अंग्रेजी शराब 10 दिलखुश देसी शराब का बोतल बरामद किया गया. ओबरा गांव में ही राम राज साव के यहां से 105 देसी शराब पाउच 45 बियर बोतल 36 अंग्रेजी शराब के बोतल 14 दिलखुश देसी शराब का बोतल लगभग बरामद किया गया .छापामारी टीम में एसआई श्रवन कुमार स्वामी रंजन ओझा रीना दास एएसआई अभिमन्यु सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।