इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार ने अपराधियों एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. इस कड़ी में आज केसरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर केसरिया के गंडक तटवर्ती सुन्दरापुर मलाही टोला चट्टी गांव स्थित चंपारण तटबंध पर बने झोपड़ी से 900 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसमे 276 बोतल 750 एमएल का तथा 624 बोतल 180 एमएल का शामिल है. केसरिया पुलिस द्वारा बरामद सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं. भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम अखिलेश सहनी बताया जाता है जो सुन्दरापुर का निवासी है. पुलिस के मुताबिक इस अवैध एवं प्रतिबंधित कारोबार में अन्य कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावें दारोगा लाल साहेब प्रसाद, एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह एवं विनोद कुमार सिंह सहित सैप बल- सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
केसरिया के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा आज की गई इस बड़ी कार्रवाई से यहां के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.