अशोक सिंह,गिरिडीह ।
बगोदर/गिरिडीह:-बगोदर के औंरा स्थित निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन मे अज्ञात चोरो ने रविवार की रात्रि करेंट ट्रांसफार्मर (सीटी) की चोरी करने का प्रयास किया लेकिन नाइट गार्ड के देख लेने के बाद चोर भाग गये। लेकिन घटनास्थल से चोरो के दो जोडे चप्पल बरामद हुआ है।निर्माणाधीन पावर स्बटेशन के चारदीवारी से चोरो ने पांच करेंट ट्रांसफार्मर (सीटी) को चोरी कर सौ मीटर की दूरी पर ले गये,जहां सीटी को क्षतिग्रस्त कर सीटी के अंदर लगे तांबे के काॅवल को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन नाइट गार्ड को आवाज की भनक लगने पर नाइट गार्ड छत पर चढ गये ।टाॅर्च जला कर हल्ला करने लगे।इसके बाद चोर शोरगुल सुनकर सामान तो नही ले जा सके लेकिन क्षतिग्रस्त कर भगने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो पावर पहुंच कर जायजा लिये और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द इसका उदभेदन करने का निर्देश दिये।वहीं विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि पुलिस की विफलता है इसके पूर्व भी चोरी हुई थी इसका उदभेदन आज तक नहीं किया गया अगर एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उदभेदन नहीं किया गया तो मैं अनिश्चितकालीन के रोड पर बैठ जायुगा। वही गोपी कृष्ण कम्पनी के धनेश चंद्र दुबे ने इसे लेकर बगोदर थाने मे मामला दर्ज कराया।वहीं पुलिस ने शक के आधार पर पावर सबस्टेशन मे काम कर रहे छः लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया है।इसे कम्पनी के धनेश चंद दुबे ने बताया कि 21 अगस्त को भी 8 लाख 95 हजार रूपये की इन्सुलेटर व सीटी की चोरी हुई थी।और आज पुनः चोरो ने 22 लाख 95 हजार रूपये की सीटी की क्षति पहुंचाई।
पुलिस ने जांच के लिए खोजी कुता बुलाया:-चोरी घटना होने के बाद सोमवार की दोपहर धनबाद से खोजी कुता लाया गया और पावर सबस्टेशन से जहां सामान की तोडफोड किया गया था वहां तक पहुंचा पुनः जिस ओर से सामना पावर सबस्टेशन से बाहर किया गया था वहां आकर रूक गया।जिसके बाद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।इस संबंध बगोदर थाना के अनि यमुना चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।पूछताछ के लिए छः लोगों लाये।और इसमें जो भी शामिल है बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त होगा।
फोटो:-1चोरी का जायजा लेते विधायक नागेन्द्र महतो
2 खोजी कुता से जांच कराती पुलिस
3क्षतिग्रस्त करेंट ट्रांसफार्मर