संजय कुमार, लातेहार।
बरवाडीह (लातेहार) :- झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के द्वारा डालटनगंज में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया बयान था की उत्तर कोयल परियोजना मंडल डैम में काम लग चुका है जो अंतिम चरण में है। इस बयान का सत्यापन करने के लिए आज पूर्व ग्रामीण विकाश मंत्री के एन त्रिपाठी जी का मंडल दौरा कार्यक्रम था वही इस दौरान पाया गया कि जे पी नड्डा जी के द्वारा मंडल डैम पर दिया गया बयान एकदम झूठ था कहीं कोई काम नही हो रहा है इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी के द्वारा मंडल डैम पर गलत बयानबाज़ी हो चुका जो पलामू वासियों के लिए एक बहुत बड़ा धोखा था।मंडल डैम पर बीजेपी सरकार के द्वारा बार बार पलामू वासियों को झूठा आश्वासन देना एक मज़ाक है और यह आने वाला विधान सभा चुनाव को देखते हुए मंडल डैम पर सिर्फ राजनीति है और कुछ नही।