इंडिया न्यूज नाऊ/पटना/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
“चले थे हरि भजन को ओटन लगे कपास” ……..सदियों से प्रचलित यह मुहावरा आज पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के एसडीपीओ पर बिलकुल सटीक बैठ गया. दरअसल, देशभर में आज से लागू किए गए नए मोटर वाहन अधिनियम {संसोधित} 2019 के नियमों के उल्लंघन के कारण एसडीपीओ साहब को राजधानी पटना में जुर्माना भरना पड़ा. पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एसडीपीओ की गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के बुलावे पर चकिया के एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार डीजीपी के हाथों सम्मानित होने पटना पहुंचे थे. पुलिस मुख्यालय से लौटने के दौरान जब उनकी गाड़ी पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंची तो अचानक ट्रैफिक पुलिस की नजर गाड़ी के ड्राइवर पर जा पड़ी. एसडीपीओ साहब का ड्राइवर बगैर सीट बेल्ट लगाए ही गाड़ी चला रहा था. इतना देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एसडीपीओ की गाड़ी को सड़क किनारे साइड करके चालान काट दिया.
चालान कटने के बाद जुर्माने के तौर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने एसडीपीओ श्री कुमार से बतौर जुर्माना 1500 रुपये की वसूली की.
एसडीपीओ साहब द्वारा जुर्माना भरे जाने वाले खबर की चर्चा राजधानी पटना से लेकर पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी तक लोग जोरशोर से कर रहे हैं.