मंटू शर्मा,जमशेदपुर।
बड़शोल थाना क्षेत्र के मालूवा गांव में दो बाइक के बीच सीधी भिड़ंत होने से मालूवा गांव निवासी तापस पातर उम्र 26 गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मालूवा गांव पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्थानीय लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां तापस पातर का इलाज चल रहा है।
घटना के अनुसार मालूवा गांव निवासी तापस पातर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था जबकि एक और बाइक सवार बहरागोड़ा की ओर से आ रहा था दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई।