रंजीत कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
शेरघाटी(गया)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दीराम भुजिया कम्पनी के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शदाब आलम ने बताया कि शेरघाटी से बाजार कर के घर लौट रहे थे हल्दीराम भुजिया कम्पनी के पास पूर्व से दो युवक घात लगाए हुए बैठा मुझे देख कर उन लोगो ने मेरा मोटरसाइकिल को रोक दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगा। हम अपनी जान बचा कर भगने लगे तो उन लोगो ने मुझे पकड़ कर मेरे साथ मारपीट कर मेरे पास से पांच हजार रुपया व मोबाइल को छीनकर कर मोबाइल को तोड़ दिया।