प्रदीप कुमार ,India news now.
बाँका:शंभुगंज ।
प्रखंड सभागार भवन में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य, विकास मित्र एवं जनवितरण दुकानदार मौजूद थे। जिसमें आपदा राहत के लिए परिवारिक सर्वे सूचि करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा संबंधित सहायता राशि के लिए अब लोगों को भटकने की जरूरत न पड़े इसके लिए डेटा बेस तैयार कर सीधे राशि को बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। किसी को बिचौलियों से कोई काम नहीं करना है। डी0पी0आर0ओ ने उपस्थित लोगों को कहा कि इस काम में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। इसके लिए आपदा राहत अनुश्रवण सह निगरानी टीम द्वारा क्षेत्रों में जांच भी करेगें। उन्होंने कहा की सभी वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में आमजनों से मिलकर सर्वे सुची में नाम जोडऩे के लिए जागरूकता लायेंगे एवं पूर्व से बने सूची की भी जांच की जाएगी। सूचि में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई किया जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षु एडीएम श्याम किशोर प्रसाद , बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद , सीओ परमजीत सिरमौर , एमओ विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं बैठक में हीं मौजूद बिरनौधा पंचायत के कुछ लोगों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से नल जल योजना की शिकायत की जिसमें सगुनी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि सात निश्चय योजना में सरकार का दस लाख से भी अधिक खर्च हो चुका है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि हर घर नल जल योजना में जमीनी स्तर पर कोई काम ढंग से नहीं हो रहा, मुश्किल से दस घरों में भी पानी ढंग से नहीं पहुंच रहा है। जिस पर डीपीआरओ ने जांच कराने की बात कही।