विवेक चौबे, इंडिया न्यूज नाउ।
गढ़वा : कमल क्लब के तत्वधान में जमा दो हाई स्कूल के खेल के मैदान में शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- गुलाम समदानी, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, बिस सूत्री अध्यक्ष -रामलला दुबे ,विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि-नीरज सिंह व मुखिया-अनिता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उदघाटन किया गया।वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी ने गेंद को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया।बता दें कि आज पांच मैच खेला गया।यह मैच खिलाड़ियों को पंचायत वार विभाजित कर प्रखंड के दस पंचायतों को बीस -बीस मिनट का समय देकर खेलाया गया।पहला मैच कांडी बनाम गड़ाखुर्द के बीच खेला गया,जिसमें कांडी की टीम दो गोल से विजयी रही।दूसरा मैच में शिवपुर की टीम पेनाल्टी कीक में तीन-दो से विजयी रही ।जबकि तीसरा मैच पतरिया बनाम डूमरसोता के बीच खेला ही जा रहा था।मैच रेफरी की भूमिका लक्ष्मण राम निभा रहे थे ।खेल संचालन में विनय कुमार व टिंकू निभा रहे थे ।इस प्रकार का आयोजन प्रखण्ड में पहली बार हुआ,जिससे बच्चों में खूब उत्साह दिखा।