आशिष कुमार, सीवान
हिंदुस्तान को आजाद हुए 73 साल होने को हैं।और देश पर राज करने वाली लगभग सभी सरकारों ने बिजली,सड़क और पानी मुहैया कराने में आज तक असफल रही ।सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के संठी पंचायत का बिनटोला एक गांव है। जिसकी आबादी करीब 300 और घरों की संख्या लगभग 50 हैं।और आजतक उक्त गांव के लोग बिजली और सड़क से वंचित हैं।बीते दिनों हुई बारिश से उक्त गांव चारो तरफ पानी से घिर गया हैं ।किसी टापू जैसा दिख रहा है।जमींदारी बांध टूटने की कागार पर है व नाव के सहारे उक्त गांव के लोग जरूरी कार्य के लिए नजदीकी बाजार खुंझवा को जाते हैं।तबियत खराब होने पर तो हो रही परेशानी का आलम तो पूछिए ही मत।उक्त गांव के लोगो की समस्याओं को सुनने जो भी अधिकारी गए हैं, वो गांव के बाहर से ही घूमकर चले आते हैं।स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा तो प्रखण्ड क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुनने तक नही गए हैं। बिहार व देश में एक ही गठबंधन की सरकार यानी डबल इंजन की सरकार हैं।सरकार के घोषणाओ को सुनकर और धरातल पर स्थिति को देख रोना आता हैं। डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया,मेक इन इंडिया ,सात निश्चय के अंतर्गत नल जल,नली गली,250 आबादी वाले गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ना जैसे तमाम योजनाए फेल होते दिख रहा है।