दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
आरबी कॉलेज दलसिंहसराय पर मंगलवार से बीए ,बीएससी पार्ट -1 ऑनर्स के प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत हुई। एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया लेते हुये सुचारू रूप से परीक्षा संचालन में पूर्ण सहयोग करने का आश्वाशन प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार को दिया।
बताते चले की इस परीक्षा केंद्र पर एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी,आरबीएस कॉलेज अन्दौर, जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर,डीबीएनके कॉलेज नरहन,केएसआर कॉलेज सरायरंजन आदि कॉलेज के परीक्षाथियो का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जहाँ आगामी आठ अगस्त तक परीक्षा चलेगी। मौके पर डॉ संजय झा,दीप नरायण कुमार, डॉ राजन वर्मा,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।