चंदन गोयल,नरकटियागंज:
नरकटियागंज ।बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक के निर्देश पर एक दिवसीय आवृति प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन संकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विधालय कुकुरा बैरिया में किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व करते हुए समन्वयक महमद सुफियान ने बताया कि कार्यशाला में कठिन ¨बदूओं के निराकरण, कक्षा संचालन में होने वाली कठिनाईयों पर चर्चा की गई। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण के बाद बच्चों की उपस्थिति कम हो जाती है। जिस पर यह सुझाव आया कि अनुपस्थित छात्रों के अभिभावक से संपर्क कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिभावक को प्रेरित किया जाए एवं वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रतिभागी संजीत कुमार,अमीरजादा,कामरानुष हक,किरण कुमारी,संगीता कुमारी,ज्युर्रह्मान,सलाउदिन,कासिफ राजा के अन्य शामिल थे।