मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिले के कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बाजार के समीप सरैया-मतीपुर SH-86 पर कथैया पुलिस ने भूंसा लदी ट्रक सहित 595 कार्टून शराब जब्त की है। कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि को वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया। लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा जहां पुलिस ने पीछा कर ठिकहां बाजार के समीप रोका और छानबीन शुरू की तो भुंसे के अंदर 595 कार्टून शराब छिपा कर रखी हुई थी। जहां कार्यवाई करते हुए शराब बरामद हुई है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक के निशानदेही पर संदिग्ध को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।