बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला तैलीक महासभा के द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा को बनने पर, अभार सभा करके मिठाई बाट कर खुशी जाहिर कि। येदुरप्पाजी के मुख्यमंत्री बनने से समाज के ताकत बड़ा है।
जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद जी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा जी को बधाई दिए , आगे बताये की मुख्यमंत्री बनने से भारत देश में तेली का ताकत बड़ा है।और राजनीतिक चेतना बड़ी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्यारे प्रसाद ने बताएं कि आज राजनीति में तेली समाज के लोग महत्व पुणँ पद पर आसीन हो कर के देश और समाज की सेवा कर रहे है।
महामंत्री राजू रंजन प्रसाद ,इन्होंने ने बताएं कि भारत देशवासी को तैलीक समाज के प्रतिनिधि को देश की सेवा के लिए नामित की , यह बहुत बड़ा विश्वास है। समाज के लोग ,देशवाशी के विश्वास पर खरा उतरेगे।
समारोह में मिकु साहु ,जनादँन प्रसाद,शभु प्रसाद,श्यामलाल प्रसाद, मुरारी प्रसाद ,विरेद्र प्रसाद राजेंद्र प्रसाद, राजदेव प्रसाद, लाल देव प्रसाद, सुभाष प्रसाद, राजू मुका, रामदेव प्रसाद, सचीदा प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद साहू,मनोज प्रसाद,प्रमोद प्रसाद, समेत अन्य लोग शामिल थे रिपोर्ट कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट