दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
सीडीपीओ कार्यालय में नगर पंचायत सेक्टर 6 की पर्यवेक्षिका बिन्दु कुमारी सोमवार को अचानक कार्यालय में बेहोश हो गई।
जिसे सीडीपीओ कार्यालय कर्मी ने आनन- फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। लिपिक इंद्र देव दास एवं मनीष कुमार अनुसेवक ने बताया की महिला पर्यवेक्षिका इंदु कुमारी की तबियत इन दिनों खराब चल रही थी। आज अचानक कार्यालय में अचेत हो गई ।जिसे कार्यालय के कर्मियों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया है।