CRIME INN DESK:-
रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत बालूबंदी के बावजूद बालू माफिया बालू का अवैध उठाव धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसके मद्देनजर रखते हुए अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के मकसद से चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में रजौन पुलिस को बालू लदे ट्रक के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया. एक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
इस बावत थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि
गुप्त सूचना के आधार पर दो अवैध बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया हैं. इस मामले में ट्रक मालिक सहित चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.