एस. के.गांधी,लातेहार।
लखीसराय नवयुवक समिति वृंदावन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय काली मंदिर प्रांगण में मां काली का वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक अनुष्ठान विधि के अनुसार सालाना पूजा-अर्चना का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना कर उनसे नमन एवं विनती कर सबों की सुख शांति एवं मनोकामना सिद्धि की कामनाएं की इसके पूर्व ग्रामीणों की ओर से काली पूजा के मुख्य पुजारी को भी दक्षिणा देकर सामूहिक पूजा अर्चना भक्तजनों की ओर से कराया गया समारोह के दौरान मंदिर पुजारी की ओर से संपूर्ण गांव का परिभ्रमण कर शोभा यात्रा एवं मंगल कामना भ्रमण कार्य भी किया गया कार्यक्रम के दौरान व्यास लाल यादव शंभू पासवान अजय कुमार यादव संजय यादव मंजीत यादव पप्पू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे
previous post